Menu
blogid : 867 postid : 126

करिश्माई हैं करिश्मा…..

पराग
पराग
  • 99 Posts
  • 268 Comments

25 जून….यानि करिश्मा कपूर का जन्मदिन. अपनी जीरो फिगर वाली करीना की बहन और अपने पापा-मम्मी के ज़माने की हिरोइन बबिता की बेटी करिश्मा कपूर के अपुन जबर्दस्त फैन हैं और हर साल उनके जन्मदिन पर बधाई कार्ड जरूर भेजते हैं.. चाहे वे उसे पढ़े या न पढ़े…
आज उनके जन्मदिन पर करिश्मा के कार्यों को याद करने और हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा करने को मन हुआ. सो आप सब को सुनाते हैं करिश्मा पुराण. करिश्मा कपूर हिंदी फिल्मों की बहुत महान अभिनेत्री रही हों… ऐसा नही है. लेकिन उन्होंने जितना भी काम किया वो इस लायक तो है ही की उसकी बातें की जा सकें. 25 जून 1974 को प्रसिद्ध राजकपूर फॅमिली में जन्मी करिश्मा ने कपूर परिवार की इच्छाओं के विरुद्ध 1991 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की फिल्म प्रेमकैदी से. इस फिल्म में ना उनका अभिनय तारीफ़ लायक था.. न ही उनके हाव-भाव. ऐसा लगा जैसे वे फिल्मों में नहीं चल पाएंगी. लेकिन तमाम आशंकाओं को झुठलाते हुए उन्होंने अपनी बाद की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस में आग लगा दी. उनके करियर का टर्निंग पॉइंट गोविंदा से उनकी जोड़ी बनना रहा. गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्मों ने हिंदी फिल्मों की गरिमा को कम किया या नहीं….मैं इस बहस में नही पड़ना चाहता..लेकिन इतना ज़रूर है की इस जोड़ी ने जनता को मनोरंजन खूब किया. यदि तनाव से मुक्ति पाना हो तो करिश्मा की फिल्म देख आओ… उस समय लोगों की यह धारणा बन गयी थी. राजा बाबु, कुली न १, साजन चले ससुराल,हीरो न १, हसीना मान जाएगी आदि फिल्मों में उनके गुदगुदाते अभिनय को काफी पसंद किया गया. हालांकि इस बीच उन्होंने “सरकाय लो खटिया…” और “सेक्सी सेक्सी…” जैसे गानों के कारण अपयश भी झेला. लेकिन करिश्मा का सितारा जब एक बार चमका तो फिर कभी डूबा नहीं. गोविंदा के साथ अपने लटके-झटकों के लिए कुख्यात करिश्मा ने दिल तो पागल है, जुबेदा, फिजा,राजा हिन्दुस्तानी… आदि फिल्मो से अपने अभिनय का लोहा मनवाया और ये साबित किया कि उन्हें हलके में लेना खतरे से खाली नही है. राजा हिन्दुस्तानी, फिजा के लिए तो उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला. उनकी इन्ही फिल्मों को देखकर अपुन को भी उनकी फ़िल्में देखने का शौक पैदा हुआ.karishma1
जब उनका करियर पूरे उफान पर था, उस समय 2002 में उनकी अभिषेक बच्चन के साथ सगाई की घोषणा हुई.. जो बाद में किन्ही कारणों से टूट गयी. इस टूटन ने उनको तोड़कर रख दिया… और वे फिल्मों से दूर हो गयी. बाद में व्यवसायी संजय कपूर से वे विवाह बंधन में बंध गयी. फिलहाल वे कभी-कभार टीवी पर किसी शो की जज बनी दिखाई दे जाती हैं. उन्हें जन्मदिन की बधाई….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh