Menu
blogid : 867 postid : 50

ये क्या हो रहा है इस देश में

पराग
पराग
  • 99 Posts
  • 268 Comments

हरियाणा के करनाल जिले के इन्द्री के एक स्कूल में ग्रामीण स्वस्थ्य मिशन के तहत बच्चों को आयरन की गोलियां दी गई. ये गोलियां बच्चों के बेहतर स्वस्थ्य के लिए बांटी गई थी. लेकिन इन गोलियों के खाने से काफी संख्या में छात्र बीमार हो गए. कुछ समय पहले अमृतसर में भी आयरन की गोली खाने से बच्चे बीमार हो गए थे. जांच की गयी तो पता चला की गोलियां expiry डेट की हैं. पिछले दिनों हरियाणा के कुछ जिलों में मिड डे मिल योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले खाने में सडा राशन पाए जाने की बात भी सामने आयी थी. सवाल यह है की हमारे देश को ये क्या हो गया है.
हमारे देश की दशा बिना मोनिटर की उस क्लास की तरह हो गयी है, जो बिना किसी डर के मनमानी करती है. देश में ऐसी ऐसी शर्मनाक घटनाये हो जाती हैं, लेकिन इनकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं. सरकार जन कल्याण की योजनाये लागू तो कर देती हैं. मीडिया के माध्यम से उनका प्रचार भी खूब किया जाता है. लेकिन क्या ये योजनायें ठीक ढंग से लागू हो रही हैं. क्या आम लोगों को इसका लाभ मिल पा रहा है, इसका पता लगाने के लिए कुछ नहीं किया जाता. सरकारी तंत्र की अकर्मण्यता के कारन ये योजनाये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं. जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ता है. इन्द्री और अमृतसर की घटनाये शर्मनाक हैं और देश के उपर कलंक हैं. जिन नौनिहालों को हम देश का भविष्य कहते हैं, उनके स्वास्थय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लेकिन कमाल की बात है की ऐसी घटनाओं पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती. फलस्वरूप ऐसी घटनाओं पर कोई लगाम नहीं लगती. हमारे कर्णधारों को चाहिए की वे ऐसी घटनाओं पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करें ताकि लोगों विशेषकर बच्चों की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो सके, क्योंकि बच्चे देश की कीमती धरोहर हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh